हल्द्वानी। नैनीताल जिले में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया गया है। जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा तहसीलदारों के तबादले के साथ ही पीसीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्रों में भी बदलाव किया गया है।
इस क्रम में हल्द्वानी के एसडीएम परतोष वर्मा को स्थानांतरित कर कालाढूंगी का नया उपजिलाधिकारी बनाया गया है। वहीं, रामनगर के एसडीएम राहुल शाह को अब हल्द्वानी का नया एसडीएम नियुक्त किया गया है।
प्रशासनिक दृष्टि से किए गए इस बदलाव को जिलाधिकारी ने सुचारु और प्रभावी कार्यप्रणाली सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया कदम बताया है। नई तैनातियों के साथ ही इन अधिकारियों से संबंधित क्षेत्रों में प्रशासनिक गतिविधियों में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है।
