खबर शेयर करें -

 


भक्ति भाव में लीन नजर आईं भाजपा विधायक …. नंगे पांव हाथ में जल लेकर चलीं शिवभक्तों संग

हरिद्वार | जुलाई 2025
सावन माह में कांवड़ यात्रा का उल्लास चरम पर है। ‘हर-हर महादेव’ और ‘बम-बम भोले’ के जयघोष से उत्तर भारत की सड़कें गूंज रही हैं। हरिद्वार से जल लेकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ते शिवभक्तों के बीच बुधवार को एक खास दृश्य देखने को मिला—दिल्ली की भाजपा विधायक पूनम भारद्वाज भी कांवड़ यात्रा में श्रद्धा और आस्था के साथ नंगे पांव नजर आईं।

हाथ में गंगाजल, माथे पर भस्म और आंखों में भक्ति का प्रकाश लिए पूनम भारद्वाज ने सामान्य श्रद्धालुओं की तरह कांवड़ यात्रा में भाग लिया। उनके साथ चल रहे शिवभक्तों ने इस क्षण को अद्भुत और प्रेरणादायक बताया। बारिश और उमस के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी।

हरिद्वार से जल उठाने के बाद कांवड़िए अपने-अपने शहरों की ओर कूच कर चुके हैं। जैसे-जैसे श्रावण शिवरात्रि नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे कांवड़ मार्गों पर शिवभक्तों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हो रहा है। बुधवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालु सड़कों पर नजर आए।

कांवड़ यात्रा में आस्था का अद्भुत दृश्य
सुबह से ही हो रही रुक-रुक कर बारिश के बीच भी शिवभक्तों के कदम रुके नहीं। जयघोषों, ढोल-नगाड़ों और भक्ति संगीत के बीच भक्तों ने लंबी दूरी तय की। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद दिखा।

श्रद्धा का प्रतीक बनी पूनम भारद्वाज की यात्रा
पूनम भारद्वाज की यह सहभागिता न केवल एक राजनीतिक चेहरा होते हुए भी आस्था में समान रूप से समर्पित होने का उदाहरण बनी, बल्कि इससे आम श्रद्धालुओं को भी एक सकारात्मक संदेश गया। सोशल मीडिया पर भी उनके इस भावुक और आध्यात्मिक रूप की खूब चर्चा हो रही है।


 

Breaking News