रुड़की (हरिद्वार)। जनपद के टोडा कल्याणपुर गांव से एक सनसनीखेज हत्या की वारदात सामने आई है, जहां 42 वर्षीय कंवरपाल की बेरहमी से चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। इस जघन्य हत्या से गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
कंवरपाल का शव गांव के एक मंदिर के पास खून से लथपथ हालत में मिला। परिजनों के अनुसार वह करीब तीन घंटे से लापता था। जब ग्रामीण और परिवारजन उसकी तलाश में निकले तो मंदिर के पास उसका क्षत-विक्षत शव मिला। शव पर चाकुओं के कई गहरे घाव थे, विशेषकर पीठ पर अत्यधिक वार किए गए थे। इतना ही नहीं, हमलावरों ने उसका एक हाथ भी काट दिया था, जिससे वारदात की निर्ममता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
मृतक के बेटे के सीमा सुरक्षा बल (BSF) में तैनात होने की जानकारी मिली है। परिजनों ने आशंका जताई है कि हत्या किसी पुरानी रंजिश के चलते की गई हो सकती है।
सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी (सीओ) नरेंद्र पंत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सीओ नरेंद्र पंत ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला स्पष्ट रूप से हत्या का प्रतीत होता है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और ग्रामीणों से पूछताछ जारी है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।
