भीमताल में खौफनाक घटना: युवती ने खुद को आग लगाई, इलाके में मचा हड़कंप

खबर शेयर करें -

भीमताल में रविवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक युवती ने अज्ञात कारणों के चलते खुद को आग के हवाले कर लिया। इस दर्दनाक घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

गंभीर रूप से झुलसी युवती को परिजनों ने तुरंत बरेली के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

हैरानी की बात यह है कि युवती के परिजनों ने अब तक पुलिस को इस घटना की सूचना नहीं दी है। हालांकि, स्थानीय लोगों के अनुसार युवती ने खुद को आग लगाई, लेकिन इसके पीछे की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है।

थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि उन्हें इस मामले की कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है, लेकिन पुलिस अपनी ओर से घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।

इस रहस्यमयी घटना के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोग अलग-अलग कयास लगा रहे हैं, लेकिन सच क्या है, इसका खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा।

Breaking News