हल्द्वानी। शहर के प्रतिष्ठित रोडवेज स्टेशन में बस का इंतजार कर रहे एक नेपाली नागरिक को अज्ञात बदमाशों ने नशा सुंघाकर लूट लिया। पीड़ित मजदूर का कहना है कि रात में सोते समय उसकी जेब से नकदी, मोबाइल और अन्य सामान चोरी कर लिया गया। घटना के बाद वह बेहद परेशान है और पुलिस कार्रवाई न होने से निराश भी।
जानकारी के अनुसार नेपाल के कालीकोट निवासी जगत सिंह थापा, जो अल्मोड़ा के लमगड़ा क्षेत्र में मजदूरी करते हैं, अपने बेटे की शादी के लिए घर जा रहे थे। अल्मोड़ा से हल्द्वानी आने के बाद उन्हें देर रात टनकपुर–बनबसा की बस नहीं मिली, जिसके कारण वे रोडवेज परिसर में ही सो गए।
थापा ने बताया कि उन्होंने मेहनत-मजदूरी कर 12 हजार रुपये इकट्ठे किए थे, जिन्हें वह घर लेकर जा रहे थे। लेकिन रात के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया। उनकी जेब से 12,700 रुपये, मोबाइल फोन और यहां तक कि जूते तक चुरा लिए गए। होश आने पर उन्होंने खुद को लुटा-पिटा पाया।
पीड़ित ने कोतवाली में शिकायत करने की कोशिश की, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने उसकी कोई सुनवाई नहीं की। बाद में शहर के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने उसकी मदद की और उसे घर भेजने की व्यवस्था की।
इस मामले में एसएसआई रोहिताश सागर का कहना है कि उनके पास इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है।

