नैनीताल। गर्मी से राहत पाने के लिए पहाड़ों की ओर रुख कर रहे पर्यटक अब अपने ही लिए मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं। नैनीताल के खूबसूरत मौसम और वादियों का लुत्फ उठाने आए कुछ पर्यटक चलते वाहनों से स्टंट कर रहे हैं, जिससे न केवल उनकी जान जोखिम में पड़ रही है, बल्कि अन्य राहगीरों और यात्रियों के लिए भी यह खतरनाक साबित हो रहा है।
इसी क्रम में ज्योलिकोट क्षेत्र में हरियाणा नंबर की एक तेज रफ्तार गाड़ी में सवार कुछ पर्यटक सनरूफ और खिड़कियों से बाहर निकलकर फोटोग्राफी करते हुए कैमरे में कैद हो गए। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही नैनीताल पुलिस हरकत में आ गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में ड्रंक एंड ड्राइव, ओवरलोडिंग, रैश ड्राइविंग एवं स्टंटबाजी के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाएं।
पुलिस ने वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे वाहन की पहचान कर वाहन चालक के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की। साथ ही, वाहन में सवार सभी लोगों की काउंसलिंग करते हुए भविष्य में ऐसे कृत्य न दोहराने की सख्त चेतावनी दी गई। वाहन चालक ने अपनी गलती स्वीकारते हुए माफी मांगी और दोबारा ऐसा न करने का आश्वासन दिया।
पुलिस की अपील
नैनीताल पुलिस ने पर्यटकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि, “सनरूफ वाहन में सफर के दौरान वातानुकूलित अनुभव देने के लिए है, न कि बाहर निकलकर स्टंटबाजी करने के लिए। ऐसे खतरनाक कृत्य न केवल आपकी सुरक्षा के लिए खतरा हैं, बल्कि दूसरों को भी नुकसान पहुँचा सकते हैं।”
यात्रियों से आग्रह:
– स्टंटबाजी से बचें
– वाहन चलते समय खिड़की या सनरूफ से बाहर न निकलें
– यातायात नियमों का पालन करें
– पुलिस और स्थानीय प्रशासन का सहयोग करें
नैनीताल पुलिस की इस सख्ती को लेकर आम जनता ने भी राहत की सांस ली है और उम्मीद जताई है कि इससे सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ेगी और ऐसे खतरनाक स्टंट करने वालों पर लगाम कसी जा सकेगी।
