हल्द्वानी। नैनीताल जनपद के भवाली क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रेमिका से हुए धोखे से आहत एक युवक ने जहरिले जंगली मशरूम खा लिए। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल (STH) के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भवाली क्षेत्र निवासी युवक का लंबे समय से एक युवती के साथ प्रेम संबंध था, लेकिन हाल के दिनों में पारिवारिक कारणों के चलते प्रेमिका ने युवक से दूरी बना ली थी। बताया जा रहा है कि युवक उससे मिलने की कोशिश कर रहा था, लेकिन युवती और उसके परिवार वालों ने मिलने से साफ इनकार कर दिया। इससे परेशान होकर युवक ने तीन दिन पहले जंगल में जाकर जंगली मशरूम खा लिए।
युवक को बेहोशी की हालत में जंगल में पड़ा देख ग्रामीणों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी। परिजन उसे 108 एंबुलेंस की मदद से सुशीला तिवारी अस्पताल लाए, जहां उसका उपचार जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, युवक की हालत गंभीर बनी हुई थी लेकिन अब उसमें थोड़ा सुधार देखने को मिला है।
जंगली मशरूम बनते जा रहे जानलेवा
गौरतलब है कि मानसून के मौसम में जंगलों में कई प्रकार के मशरूम उगते हैं, जिनमें से कुछ अत्यंत जहरीले होते हैं। पिछले कुछ दिनों में उत्तराखंड में मशरूम से मौत के कई मामले सामने आ चुके हैं। पिथौरागढ़ में दो दिन पहले मशरूम खाने से एक महिला और उसकी 24 वर्षीय नातिन की मौत हो गई थी। वहीं बागेश्वर में भी चार दिन पहले एक वृद्धा की मशरूम खाने से मौत हो गई थी।
विशेषज्ञों की चेतावनी
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने साफ चेतावनी दी है कि किसी भी अनजान या जंगल से लाए गए मशरूम, फल या सब्जी का सेवन न करें। ये न केवल जानलेवा हो सकते हैं बल्कि इनके लक्षण दिखने तक इलाज का समय भी बहुत सीमित होता है।
सावधानी ही सुरक्षा है — अनजान जंगली खाद्य पदार्थों से बचें।
