उत्तराखंड पुलिस के 112 वाहन का शीशा तोड़ने के बाद पुलिस कर्मियों को खूब गलियाकर मनाया नए साल का जश्न…………………… देखें जबरदस्त वायरल हो रहा वीडियो……………….

खबर शेयर करें -

 

देवभूमि उत्तराखंड में भी एक से एक अजब गजब के कारनामे होना अब आम बात हो चली है, नए साल के जश्न के दौरान कोटद्वार में एक युवक ने इतना उत्पात मचाया कि उसको काबू करने में पुलिस का पसीना छूट गया। कोटद्वार में मंगलवार को नशे में धुत बाइक सवार ने जमकर उत्पात मचाया। पुलिस जब उसे पकड़कर अपने वाहन से ले जाने लगी तो उसने वाहन का पिछला शीशा तोड़ डाला और गाली गलौच करने लगा। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रह है। मंगलवार को नशे में धुत एक बाइक सवार युवक ने पटेल मार्ग पर जमकर उत्पात मचाया। युवक ने बाइक से कई वाहनों और लोगों पर टक्कर मारकर उन्हें घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस को उसे पकड़ने में पसीने छूट गए। वह आम लोगों के साथ ही पुलिस से भी जमकर

गाली-गलौच कर रहा था। पुलिस ने उसे किसी तरह पकड़कर सरकारी वाहन में बिठाया तो उसने सरकारी वाहन का शीशा भी तोड़ डाला। कोतवाल रमेश तनवार ने बताया कि युवक की पहचान विवेक निवासी घराट के रूप में हुई है। उसके खिलाफ लोक संपत्ति को क्षतिग्रस्त करने समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

Breaking News