भारी बारिश से पहाड़ दरका, चट्टान गिरने से बदरीनाथ हाईवे बंद

खबर शेयर करें -

 

प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। गुरुवार को उमटा क्षेत्र में एक विशाल चट्टान टूटकर बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-7) पर गिर पड़ी, जिससे सड़क पर भारी मलबा फैल गया और मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया। चमोली जिले की कपीरी पट्टी के कनखुल मल्ला गांव में गुरुवार को कुदरत का कहर टूट पड़ा। भारी बारिश के चलते एक विशाल चट्टान अचानक टूटकर गांव के निवासी पुष्कर सिंह बिष्ट के मकान की छत पर जा गिरी। घटना इतनी भयावह थी कि मकान का आधा हिस्सा मलबे में दब गया। अंदर और बाहर से मकान को जबरदस्त नुकसान हुआ है।

हादसे के वक्त परिवार मकान के भीतर मौजूद था, लेकिन समय रहते सभी लोग बाहर निकल गए और एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हालांकि, मलबे और चट्टानों के गिरने की आवाज़ ने पूरे गांव में दहशत फैला दी है।

बदरीनाथ हाईवे पर मलबा, यातायात ठप
इधर, लगातार बारिश के कारण बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-7) पर उमटा के पास भारी मलबा आने से रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है। इस कारण यात्रियों और श्रद्धालुओं को बदरीनाथ धाम सहित अन्य स्थानों तक पहुंचने के लिए देवतोली-सिवाई मार्ग से भेजा जा रहा है। सड़क बंद होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं।

प्रशासन अलर्ट, SDRF तैनात
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और आपदा प्रबंधन दल (SDRF) मौके पर पहुंच गया है। क्षतिग्रस्त मकान का निरीक्षण किया जा रहा है, और राजमार्ग को जल्द खुलवाने के लिए जेसीबी मशीनें मलबा हटाने में जुटी हुई हैं। वहीं, पीड़ित परिवार को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है और आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

लोगों से सतर्क रहने की अपील
जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे भारी वर्षा के दौरान पहाड़ी और भूस्खलन संभावित इलाकों से दूरी बनाए रखें। साथ ही अपने मोबाइल पर अलर्ट और मौसम अपडेट्स पर ध्यान दें।

Breaking News