देहरादून। भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड प्रदेश के महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट द्वारा जारी सूची के अनुसार, उत्तराखंड की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव समिति ने आगामी क्षेत्र पंचायत प्रमुख चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार तय कर दिए हैं। समिति ने विभिन्न क्षेत्रों से प्राप्त प्रस्तावों पर विचार करते हुए निम्न नामों को स्वीकृति प्रदान की है।
सूत्रों के अनुसार, इन नामों का चयन संगठन के दिशा-निर्देशों और स्थानीय समीकरणों को ध्यान में रखते हुए किया गया है। पार्टी का कहना है कि इन प्रत्याशियों के चयन से पंचायत स्तर पर भाजपा की पकड़ और मजबूत होगी।
