हल्द्वानी। शहर में शनिवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब नीलकंठ हॉस्पिटल के मालिक और प्रसिद्ध श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव सिंघल की कार अचानक चलते-चलते धधक उठी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गांधी स्कूल से रामपुर रोड की ओर जा रहे डॉक्टर सिंघल ने अचानक वाहन से अजीब गंध महसूस की। उन्होंने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए कार सड़क किनारे रोक दी और बाहर निकल आए। तभी देखते ही देखते कार से धुआं उठने लगा और कुछ ही क्षणों में पूरा वाहन आग का गोला बन गया।
घटना के चलते मौके पर अफरा-तफरी फैल गई और सड़क पर यातायात भी कुछ समय के लिए ठप हो गया। स्थानीय लोगों ने फौरन फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
गनीमत रही कि समय रहते डॉ. सिंघल सुरक्षित बाहर निकल आए और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। उन्होंने ईश्वर का धन्यवाद देते हुए कहा कि यह उनकी जिंदगी का बड़ा हादसा हो सकता था।

