लालकुआं। आखिरकार लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी होने जा रही है। उत्तराखंड के तीन बड़े शहर—लालकुआं, हल्द्वानी और काठगोदाम—को जल्द ही ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलने वाला है। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने तीनों शहरों में बाईपास निर्माण की घोषणा कर अधीनस्थ अधिकारियों को तुरंत डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
यह बड़ी घोषणा उस समय सामने आई जब क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट के नेतृत्व में शिष्टमंडल दिल्ली स्थित आवास पर गडकरी से मिला। शिष्टमंडल ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि लालकुआं महज एक किलोमीटर क्षेत्र में फैला पौराणिक शहर है, लेकिन नगर के बीच से गुजरने वाले हाईवे पर दिन-रात भारी वाहनों का दबाव बना रहता है। इससे आमजन को जाम और प्रदूषण की गंभीर समस्या झेलनी पड़ती है।
गडकरी ने कहा कि इन शहरों में बाईपास बनने से स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और पर्यटकों के लिए भी उत्तराखंड की यात्रा सुगम हो जाएगी। उन्होंने सांसद अजय भट्ट से कहा कि वे अपने संसदीय क्षेत्र में जाकर इस महत्वाकांक्षी परियोजना की औपचारिक घोषणा करें।
सांसद अजय भट्ट ने कहा कि यह कदम क्षेत्र की दशा और दिशा बदलने वाला साबित होगा।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, सभासद धन सिंह बिष्ट, सचिन अग्रवाल, प्रेस क्लब अध्यक्ष बीसी भट्ट, पत्रकार राजेंद्र पंत, रमाकांत और वीरेंद्र कोरंगा मौजूद रहे।
