लालकुआं। स्थानीय निकाय चुनाव के मद्देनजर उधम सिंह नगर जनपद से अवैध कच्ची शराब की आपूर्ति जोरों पर थी, लेकिन जीआरपी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लालकुआं निवासी एक व्यक्ति को नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी उस समय हुई जब काशीपुर से आने वाली ट्रेन में शराब की खेप लाई जा रही थी।
जीआरपी काठगोदाम के थानाध्यक्ष के निर्देशन में गठित टीम ने अभियान चलाते हुए आज दोपहर को काशीपुर से आई रेलगाड़ी से 22 पाउच कच्ची शराब के साथ अभियुक्त मुकुल राय (58 वर्ष), पुत्र कालीकांत राय, निवासी राजीव नगर बंगाली कॉलोनी, लालकुआं को रंगे हाथों पकड़ लिया। अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस की कार्यवाही:
पुलिस अधीक्षक के आदेश पर उप निरीक्षक त्रिभुवन जोशी के नेतृत्व में जीआरपी लालकुआं की टीम ने इस अभियान को अंजाम दिया। टीम में हे0कानि0 रणधीर सिंह राणा और कानि0 राजेश कुमार शामिल थे।
आपराधिक इतिहास:
गिरफ्तार अभियुक्त मुकुल राय पहले भी अवैध शराब तस्करी के आरोप में पकड़ा जा चुका है। उसके खिलाफ कोतवाली लालकुआं में अपराध संख्या 217/2024, धारा 60 एक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है।
जीआरपी पुलिस की इस सफलता से जहां चुनावी माहौल में अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सकी है, वहीं स्थानीय प्रशासन की सतर्कता भी सामने आई है।
