गौलापार की राजनीति में बड़ा उलटफेर: कांग्रेस समर्थित लीला बिष्ट ने भाजपा उम्मीदवार को दी करारी शिकस्त

खबर शेयर करें -

 


हल्द्वानी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हल्द्वानी विकासखंड की बहुचर्चित चोरगलिया आमखेड़ा जिला पंचायत सीट से कांग्रेस समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी लीला बिष्ट ने बड़ा राजनीतिक उलटफेर करते हुए भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी अनीता बेलवाल को भारी मतों से पराजित कर दिया है। यह परिणाम जहां भाजपा के लिए एक तगड़ा झटका है, वहीं क्षेत्रीय राजनीति में बदलती हवा का स्पष्ट संकेत भी देता है।

चुनाव परिणाम घोषित होते ही लीला बिष्ट के समर्थकों में उत्साह और खुशी की लहर दौड़ गई। जीत के बाद उन्होंने इसे जनता की जीत बताते हुए अपने पति अर्जुन बिष्ट के संघर्ष और समर्पण को इस सफलता का अहम आधार बताया।

“यह जीत जनता के विश्वास की जीत है। अब हमारी पहली प्राथमिकता क्षेत्र में विकास कार्यों को तेज गति देना और हर जनसमस्या का समाधान करना होगा,”
लीला बिष्ट, विजयी प्रत्याशी

लीला बिष्ट की इस जीत की खास बात यह रही कि उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश बेलवाल की पत्नी अनीता बेलवाल को सीधे मुकाबले में हराया। भाजपा की पूरी ताकत झोंकने के बावजूद, जनता ने परंपरागत राजनीतिक समीकरणों को नकारते हुए एक निर्दलीय चेहरे को अपना प्रतिनिधि चुना।

बदलती तस्वीर, बदलती उम्मीदें

लीला बिष्ट की जीत को सिर्फ एक चुनावी विजय नहीं बल्कि गौलापार और चोरगलिया क्षेत्र की राजनीति में एक नए दौर की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है। यह परिणाम इस बात का संकेत है कि जनता अब मुद्दों, काम और ईमानदार छवि को प्राथमिकता दे रही है।

अब सभी की नजर इस बात पर टिकी है कि लीला बिष्ट अपने वादों और विजन को जमीनी हकीकत में कैसे बदलती हैं। लेकिन फिलहाल तो उनकी यह जीत परिवर्तन की प्रतीक बन गई है।


 

Breaking News