ब्रेकिंग न्यूज़: हल्द्वानी में नदी से मिली युवती की लाश, इलाके में फैली सनसनी

खबर शेयर करें -

 


हल्द्वानी, 26 जुलाई 2025 — शहर के मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत कालाढूंगी रोड पर स्थित भाखड़ा पुल के पास शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नदी में एक अज्ञात युवती का शव संदिग्ध परिस्थिति में तैरता हुआ मिला। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल को सील कर दिया।

पुलिस ने तत्काल फोरेंसिक टीम को भी बुलाया, जो शव के आसपास से साक्ष्य जुटाने में लगी है। प्रारंभिक जांच में युवती की उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है और पुलिस द्वारा आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों से मिलान करने का प्रयास किया जा रहा है।

मुखानी थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, हालांकि सभी संभावित एंगल से जांच की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवती की मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा। वहीं, स्थानीय लोगों के बीच घटना को लेकर चर्चाओं का माहौल है और क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि किसी की कोई परिचित महिला पिछले कुछ समय से लापता हो, तो वे पुलिस से संपर्क करें, ताकि मृतका की पहचान सुनिश्चित की जा सके।


 

Breaking News