ब्रेकिंग न्यूज़: रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया लेखपाल, विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई

खबर शेयर करें -

 


(हरिद्वार), 26 जुलाई 2025 — उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस की मुहिम लगातार तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में लक्सर तहसील में तैनात चकबंदी लेखपाल सुभाष कुमार को शुक्रवार को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ के बाद विजिलेंस ने उसके आवास पर भी छापेमारी की।

विजिलेंस के मुताबिक, सुभाष कुमार इस समय कानूनगो का अतिरिक्त कार्यभार भी देख रहा था। लक्सर निवासी एक पीड़ित व्यक्ति की भूमि की सीमा में संशोधन का मामला लंबित था। पीड़ित व्यक्ति बार-बार चकबंदी कार्यालय के चक्कर काट रहा था, लेकिन लेखपाल ने काम के बदले पहले 40 हजार और बाद में 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की।

पीड़ित रिश्वत नहीं देना चाहता था, इसलिए उसने विजिलेंस विभाग को इस पूरे मामले की शिकायत दी। विभाग की ट्रैप टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए पीड़ित को शुक्रवार को तय धनराशि के साथ कार्यालय भेजा। जैसे ही लेखपाल ने रिश्वत की राशि ली, टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया।

सूत्रों के अनुसार, सुभाष कुमार को शनिवार को स्पेशल विजिलेंस कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं, विजिलेंस अधिकारियों ने उसके निवास पर भी तलाशी अभियान चलाया है और अन्य दस्तावेजी प्रमाण जुटाए जा रहे हैं।

इस कार्रवाई ने लक्सर क्षेत्र के सरकारी दफ्तरों में हड़कंप मचा दिया है और आम जनता में एक बार फिर उम्मीद जगाई है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रशासन अब सख्त रुख अपनाने लगा है।


 

Breaking News