हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के छात्रावासों में संचालित मेस में खाद्य गुणवत्ता को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने औचक निरीक्षण किया, जिसमें कई खामियां पाई गईं।
निरीक्षण के दौरान फ्रिज में बासी खाना, एक्सपायरी सामान और खराब गुणवत्ता वाला तेल मिला। सूचना पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम पहुंची और तीनों मेस का निरीक्षण किया, जहां एक्सपायरी दूध, चावल और मसाले मिले। गर्ल्स हॉस्टल मेस के संचालक के पास फूड लाइसेंस तक नहीं था।
वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि तीनों मेस संचालकों पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत केस दर्ज किया जाएगा। सभी जब्त खाद्य पदार्थों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
