उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, चारधाम यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह

खबर शेयर करें -

 

 

 

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर करवट ले रहा है। मौसम विभाग ने राज्य के अधिकांश जिलों में अकाशीय बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है। इस बीच चारधाम यात्रा पर निकलने वाले श्रद्धालुओं को खास सावधानी बरतने की अपील की गई है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार, 5 मई को रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, देहरादून, पिथौरागढ़, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और अल्मोड़ा जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली गिरने और तेज हवा चलने की संभावना है। ऐसे में संबंधित इलाकों में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

विभाग ने चेतावनी दी है कि 6 और 7 मई को भी उत्तराखंड में मौसम बिगड़ा रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले मौसम की ताज़ा जानकारी अवश्य लें और उसी के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं।

चारधाम यात्रा के दौरान खराब मौसम को देखते हुए स्थानीय प्रशासन भी अलर्ट मोड में है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

 

Breaking News