चारधाम यात्रा इस दिन से शुरू, भक्तों के लिए खुलेंगे बदरीनाथ धाम के द्वार!

खबर शेयर करें -

 

इस साल श्रद्धालुओं के लिए बहुप्रतीक्षित चारधाम यात्रा का शुभारंभ 30 अप्रैल से होगा। धार्मिक परंपराओं के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ यात्रा की शुरुआत होती है।

आज वसंत पंचमी के पावन अवसर पर टिहरी के नरेंद्रनगर राजदरबार में बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की गई। बदरीनाथ धाम के द्वार 4 मई को सुबह 6 बजे भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे।

बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की प्रक्रिया
बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि तय करने के लिए नरेंद्रनगर राजदरबार में भव्य धार्मिक समारोह का आयोजन किया गया। यहां विधिवत पूजा-अर्चना और पंचांग गणना के बाद तिथि घोषित की गई।

इसके साथ ही, 22 अप्रैल को तिलों का तेल पिरोने की रस्म निभाई जाएगी, जिसके बाद गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा शुरू होगी।

चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है, और प्रशासन ने भी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।

Breaking News