निकाय चुनाव: 23 जनवरी को पूरे प्रदेश में सवेतन सार्वजनिक अवकाश, वोट देकर निभाएं अपनी जिम्मेदारी!

खबर शेयर करें -

निकाय चुनाव: 23 जनवरी को पूरे प्रदेश में सवेतन सार्वजनिक अवकाश, वोट देकर निभाएं अपनी जिम्मेदारी!

प्रदेश में लोकतंत्र के महापर्व को प्रोत्साहित करने के लिए 23 जनवरी को होने वाले निकाय चुनाव के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस दिन सभी सरकारी और निजी संस्थान बंद रहेंगे, जिससे हर नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का मौका मिल सके।

सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा कि इस दिन सरकारी दफ्तरों से लेकर शिक्षण संस्थानों तक, सभी कार्यस्थलों पर ताला रहेगा। इतना ही नहीं, निजी प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों, कारीगरों, और मजदूरों को भी सवेतन अवकाश मिलेगा।

अब, चुनाव के इस दिन को सिर्फ छुट्टी के तौर पर न देखें, बल्कि देश के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाएं। निकाय चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने क्षेत्र के विकास में योगदान दें। 23 जनवरी को वोट डालकर अपना कर्तव्य निभाएं और लोकतंत्र को मजबूत करें!

Breaking News