लालकुआं।
मज़दूर दिवस के अवसर पर नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान की अगुवाई दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने की, जिन्होंने खुद परिसर में झाड़ू लगाकर कर्मचारियों के साथ मिलकर सफाई की।
इस स्वच्छता अभियान में दुग्ध संघ के सभी कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और परिसर सहित आसपास के क्षेत्रों में सफाई की। अध्यक्ष मुकेश बोरा ने इस अवसर पर कहा कि मज़दूर किसी भी संस्था की रीढ़ होते हैं और उनके योगदान को सम्मान देना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि यह अभियान श्रमिकों के प्रति सम्मान और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास है।
कार्यक्रम में दुग्ध संघ के सामान्य प्रबंधक अनुराग वर्मा, प्रबंधक प्रशासन संजय भाकुनी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
अध्यक्ष बोरा की इस पहल को कर्मचारियों ने प्रेरणादायक बताते हुए प्रशंसा की।
