हल्द्वानी : फेंसिंग प्रतियोगिता में अव्यवस्था पर कमिश्नर दीपक रावत ने लिया संज्ञान, खिलाड़ियों को मिली राहत

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। गौलापार स्थित अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में चल रही राष्ट्रीय फेंसिंग प्रतियोगिता के दौरान मंगलवार को अव्यवस्थाओं के कारण खिलाड़ियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। प्रतियोगिता के दौरान कूलिंग सिस्टम खराब होने से कई खिलाड़ी बेहोश हो गए थे, जिस पर ऑल इंडिया फेंसिंग एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी राजीव मेहता ने खेल विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए।

मामले की गंभीरता को देखते हुए सचिव मुख्यमंत्री एवं कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने देर रात ही सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करवाया। बुधवार सुबह उन्होंने स्वयं स्टेडियम का निरीक्षण किया और खिलाड़ियों से सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं।

फेंसिंग एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी राजीव मेहता ने इस त्वरित कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कमिश्नर दीपक रावत का आभार जताया।

कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने बताया कि स्टेडियम में लगे बड़े उपकरणों का एएमसी (Annual Maintenance Contract) करवाना बेहद जरूरी है ताकि भविष्य में इस तरह की दिक्कतें न आएं और खेल आयोजन सुचारू रूप से हो सकें। इसके लिए शासन को पत्र भेजा गया है।


 

Ad Ad
Breaking News