लालकुआं। हल्दूचौड़ के मुख्य बाजार में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक ही भवन के अलग-अलग कमरों में व्यापारी दंपत्ति के शव फंदे से लटके मिले। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुँचा और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्थानीय व्यापारी रमेश दुम्का (72) और उनकी पत्नी कमला दुम्का (60) के शव उनके ही भवन के ग्राउंड फ्लोर पर बने अलग-अलग गोदामों में पंखे के कुंडे से संदिग्ध परिस्थितियों में लटके मिले। बुधवार सुबह जब परिजनों ने गोदाम के कमरे खोले, तो दंपत्ति मृत अवस्था में फंदे से लटके मिले, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
सूत्रों के अनुसार, रमेश दुम्का बीते कुछ समय से व्यापारिक नुकसान और बेटे की आर्थिक देनदारी के कारण मानसिक तनाव में थे। हालांकि पुलिस इस पहलू सहित सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी शंकर सिंह नयाल ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने आवश्यक नमूने और साक्ष्य एकत्र किए हैं। घटना की वास्तविक वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगी। उन्होंने कहा कि मामले की जांच हर एंगल से की जा रही है।
इस हृदयविदारक घटना से स्थानीय व्यापारियों और निवासियों में गहरा शोक है। दंपत्ति अपने सरल, मिलनसार और मददगार स्वभाव के कारण क्षेत्र में विशेष पहचान रखते थे। घटना की खबर फैलते ही उनके घर पर संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है।

