गंगा में डूबने से बाल-बाल बचे खिलाड़ी दीपक हुड्डा, पहले पुलिस के दावे को नकारा, फिर खुद मानी बात

खबर शेयर करें -

हरिद्वार, 24 जुलाई 2025:
हरकी पैड़ी पर बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब गंगा स्नान के दौरान एक युवक तेज बहाव में बहने लगा। मौके पर मौजूद उत्तराखंड पुलिस की आपदा राहत टीम ने तत्परता दिखाते हुए युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, युवक की पहचान भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान और अर्जुन पुरस्कार विजेता दीपक हुड्डा के रूप में हुई।

उत्तराखंड पुलिस ने घटना का वीडियो जारी करते हुए दावा किया कि उन्होंने दीपक हुड्डा को गंगा में डूबने से बचाया है। इस दावे के साथ ही सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो गया।

हालांकि, इस बीच खुद दीपक हुड्डा ने मीडिया में आकर पुलिस के दावे को खारिज करते हुए कहा कि वह व्यक्ति कोई और था। लेकिन करीब ढाई घंटे बाद हुड्डा ने अपना बयान बदलते हुए कबूल कर लिया कि गंगा में बहने वाले युवक वही थे, और घटना के वक्त उनका संतुलन अचानक बिगड़ गया था।

पीएसी की 40वीं वाहिनी की टीम ने हुड्डा को सकुशल बचाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब हुड्डा गंगा में स्नान कर रहे थे, तभी अचानक फिसल कर तेज बहाव में बहने लगे। घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं के शोर मचाने पर आपदा राहत टीम ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला।

उत्तराखंड पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम को “मानव जीवन की रक्षा की तत्परता का उदाहरण” बताते हुए सोशल मीडिया पर साझा किया और दीपक हुड्डा का आभार प्रकट करने का भी जिक्र किया।

हालांकि हुड्डा द्वारा पहले बयान से पलटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। कुछ लोगों ने इसे “झिझक” तो कुछ ने “गोपनीयता बनाए रखने की कोशिश” बताया।

फिलहाल दीपक हुड्डा सुरक्षित हैं और घटना से उबर चुके हैं। उत्तराखंड पुलिस और पीएसी की तत्परता की सराहना हर तरफ हो रही है।

मुख्य बिंदु:

हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान के दौरान हुड्डा तेज बहाव में बह गए।

40वीं वाहिनी पीएसी ने रेस्क्यू कर उन्हें बचाया।

पहले हुड्डा ने खुद को बहने से इनकार किया, फिर मानी सच्चाई।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, पुलिस की मुस्तैदी की सराहना।

Breaking News