जंगल से भटका हिरण लालकुआं बाजार और रेलवे स्टेशन पहुंचा, मची अफरा-तफरी …देखे वीडियो

खबर शेयर करें -

लालकुआं। सोमवार दोपहर लालकुआं में उस समय हड़कंप मच गया जब जंगल की ओर से भटका एक हिरण अचानक तेज रफ्तार से गौला रोड बाजार की ओर निकल आया। हिरण भागते हुए सीधे रेलवे स्टेशन परिसर में पहुंच गया और वहां कई बार चक्कर लगाने के बाद जीआरपी चौकी के पास स्थित झाड़ियों में जा छिपा।

 

अचानक हुए इस घटनाक्रम से बाजार और रेलवे स्टेशन क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। लोग हिरण को देखने के लिए बड़ी संख्या में जमा हो गए। इसी बीच ड्यूटी पर तैनात जीआरपी कर्मियों ने तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दी।

सूचना मिलते ही गौला रेंज की वन विभाग टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया। समाचार लिखे जाने तक हिरण को सुरक्षित पकड़ने और जंगल में छोड़ने की कार्रवाई जारी थी।

स्थानीय लोगों के अनुसार, इस तरह की घटनाएं अक्सर तब देखने को मिलती हैं जब जंगली जानवर भोजन या पानी की तलाश में आबादी क्षेत्र में आ जाते हैं।


 

Breaking News