नेपाल हिंसा में देहरादून के ट्रांसपोर्ट कारोबारी की पत्नी की मौत

खबर शेयर करें -

 

देहरादून। नेपाल में भड़की हिंसा के बीच देहरादून के ट्रांसपोर्ट कारोबारी की पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, ट्रांसपोर्टनगर निवासी कारोबारी रामबीर सिंह गोला अपनी पत्नी राजेश गोला (45) के साथ 6 सितंबर को नेपाल घूमने गए थे।

9 सितंबर की रात वे काठमांडू के एक होटल में ठहरे थे, तभी उपद्रवियों ने वहां आगजनी कर दी। इस दौरान रामबीर किसी तरह सुरक्षित निकलने में सफल रहे, लेकिन भगदड़ में राजेश चौथी मंजिल से गिर गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

रामबीर मूल रूप से मेरठ रोड, गाजियाबाद के रहने वाले हैं और वर्तमान में दून में रहते हैं। उनकी ट्रांसपोर्ट कंपनी अशोक रोडलाइंस देहरादून और गाजियाबाद दोनों जगह संचालित होती है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को वे पत्नी का शव लेकर देहरादून लौट सकते हैं।

घटना के बाद रामबीर ने नेपाल स्थित भारतीय दूतावास से मदद की गुहार लगाई, लेकिन उन्हें केवल आश्वासन ही मिला। वे लगातार अपने परिचितों को फोन पर जानकारी देते रहे।

इधर नेपाल में हिंसा को देखते हुए सेना ने राष्ट्रव्यापी प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिए हैं। सीमावर्ती इलाकों में कर्फ्यू और चौकसी बढ़ा दी गई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अधिकारियों को नेपाल सीमा से लगे क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

भारत-नेपाल सीमा पर ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा है। समस्तीपुर रेल मंडल के जयनगर–कुर्था रूट पर ट्रेनें बंद कर दी गई हैं। रक्सौल सहित प्रमुख स्टेशनों पर रेलवे सुरक्षा बल, रेल पुलिस और स्थानीय पुलिस की ओर से विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है।


 

Ad Ad
Breaking News