डीएम नैनीताल ने हल्द्वानी तहसील का निरीक्षण कर अधीनस्थों को दिए यह सख्त निर्देश

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने शनिवार को तहसील हल्द्वानी का औचक निरीक्षण कर राजस्व कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पूर्व में प्रत्येक शनिवार को जिले की सभी तहसीलों में भूमि से संबंधित मामलों—पैमाइश, नफती, सीमा विवाद निस्तारण, जमीनों के कुर्रे बनाए जाने तथा सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने—के संबंध में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने तहसील के विभिन्न पटलों का भ्रमण कर अभिलेखों का अवलोकन किया तथा तहसील स्तर पर गूल विवाद, पैमाइश, सर्वे कार्य, अतिक्रमण चिन्हीकरण और भूमि विवादों की स्थिति की जानकारी उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार से प्राप्त की।
उपजिलाधिकारी राहुल शाह ने बताया कि तहसील हल्द्वानी अंतर्गत कुल 79 प्रकरणों में से अब तक 29 मामलों का निस्तारण किया जा चुका है, जबकि शेष प्रकरणों के निस्तारण की प्रक्रिया तेजी से जारी है। इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सभी लंबित मामलों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार कुलदीप पाण्डे सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Ad Ad
Breaking News