रामड़ी आनसिंह (पनियाली) से डॉ. छवि कांडपाल बोरा ने रचा इतिहास, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया को दी करारी शिकस्त

खबर शेयर करें -

 


हल्द्वानी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नैनीताल जिले की सबसे हॉट मानी जा रही 21-रामड़ी आनसिंह (पनियाली) जिला पंचायत सीट से निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. छवि कांडपाल बोरा ने बड़ा उलटफेर करते हुए बीजेपी की अधिकृत प्रत्याशी व निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया को भारी अंतर से शिकस्त दी है।
डॉ. छवि ने 2411 वोटों से विजय हासिल कर क्षेत्र की राजनीति में नई लकीर खींच दी है।

चुनाव के शुरूआती रुझानों से ही इस सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिल रही थी, लेकिन जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ी, डॉ. छवि ने निर्णायक बढ़त बना ली। इस ऐतिहासिक जीत के साथ न सिर्फ बेला तोलिया का किला ढह गया, बल्कि यह परिणाम कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत की राजनीतिक पकड़ पर भी सवाल खड़े करता है।

इस जीत के बाद क्षेत्र में जश्न का माहौल है। डॉ. छवि कांडपाल के समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। जीत के बाद उन्होंने और उनके पति प्रमोद बोरा ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत जनता और कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है।

डॉ. छवि की इस ऐतिहासिक जीत के पीछे उनके पति प्रमोद बोरा की छात्र राजनीति से लेकर बीजेपी संगठन में सक्रिय भूमिका और मजबूत जनसंपर्क को भी बड़ी वजह माना जा रहा है। चुनावी रणनीति, कार्यकर्ताओं की मेहनत और जमीनी पकड़ ने इस चुनाव को निर्णायक बना दिया।

डॉ. छवि ने कहा कि वे आगे भी जनता के हर सुख-दुख में साथ रहेंगी और क्षेत्र की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करेंगी।


 

Breaking News