मोटाहल्दू के किशनपुर सकुलिया गांव में हेमचंद्र पांडे ने लगाई फांसी, परिवार और क्षेत्र में शोक की लहर
लालकुआं। शेयर बाजार में भारी नुकसान झेलने के बाद अवसाद में गए मोटाहल्दू के किशनपुर सकुलिया निवासी 41 वर्षीय हेमचंद्र पांडे ने घर के वॉशरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह हृदय विदारक घटना न केवल एक परिवार को तोड़ गई, बल्कि पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
हेमचंद्र पांडे गांव के प्रतिष्ठित पांडे परिवार के सदस्य थे और शेयर बाजार में सक्रिय रूप से काम कर रहे थे। बताया गया कि उन्होंने अपना और दूसरों का करीब डेढ़ करोड़ रुपये शेयर बाजार में निवेश किया था। मार्केट में गिरावट आने से उन्हें भारी नुकसान हुआ, जिसके चलते वे मानसिक तनाव और डिप्रेशन में चले गए।
घटना के समय उनके माता-पिता घर में थे, जबकि अन्य परिजन दिल्ली एक शादी में शामिल होने गए हुए थे। दो बच्चों के पिता हेमचंद्र ने दोपहर के समय वॉशरूम में फांसी लगाकर जान दे दी। उनके परिवार में 10 साल की बेटी और महज 14 महीने का बेटा है। पत्नी एक प्रतिष्ठित कंपनी में एचआर हेड के पद पर कार्यरत हैं।
ग्राम प्रधान विपिन जोशी ने बताया कि हेम को जब घाटा हुआ, तो उनके पिता देवकीनंदन पांडे और भाई ने अपनी जमीन बेचकर लगभग एक करोड़ रुपये लौटाए ताकि किसी का नुकसान न हो। बावजूद इसके, हेम अपने भीतर के बोझ से उबर नहीं पाए।
पुलिस चौकी प्रभारी शंकर सिंह नयाल ने बताया कि फरवरी में भी हेम डिप्रेशन में आकर बेंगलुरु चले गए थे, लेकिन वापस आने पर परिवार ने उनकी काउंसलिंग करवाई और पूरा सहयोग किया। बावजूद इसके वे मानसिक रूप से टूट चुके थे।
गुरुवार को गमगीन माहौल में हेमचंद्र पांडे की अंतिम यात्रा निकाली गई
