त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के चोरगलिया ब्लॉक अंतर्गत लाखन मंडी ग्रामसभा से एक अहम खबर सामने आई है। ग्राम प्रधान पद के लिए ज्योति दीपक चौसाली ने एकमात्र उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया है। ऐसे में उनका निर्विरोध ग्राम प्रधान बनना तय हो गया है।
सूत्रों के अनुसार, नामांकन प्रक्रिया की अंतिम तिथि तक लाखन मंडी से किसी अन्य प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया, जिसके चलते नियमानुसार ज्योति दीपक चौसाली का निर्विरोध निर्वाचन सुनिश्चित हो गया है।
इस उपलब्धि पर क्षेत्र के बुद्धिजीवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने ज्योति चौसाली को बधाई देते हुए उनके उज्जवल कार्यकाल की कामना की है। लोगों को उम्मीद है कि ग्रामसभा के विकास और जनसेवा के क्षेत्र में वे उल्लेखनीय कार्य करेंगी।
पंचायत चुनाव की औपचारिक प्रक्रिया अब नाम वापसी और प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होने के बाद प्रचार में तेज़ी लाएगी, लेकिन लाखन मंडी ग्रामसभा में अब चुनावी हलचल की जगह बधाइयों का दौर शुरू हो गया है।
