लालकुआं, 9 जुलाई:
हल्द्वानी से लालकुआं के बीच बनाई जा रही जमरानी नहर के निर्माण कार्य के दौरान आज दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया। बबूर गुमटी के समीप, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की बाउंड्री वॉल के पास काम चल रहा था कि तभी पास से गुजर रही 11000 केवीए विद्युत लाइन के चार पोल—तीन सिंगल और एक डबल—अचानक ज़मीन में गिर गए।
गनीमत रही कि उस समय लाइन ट्रिप हो गई, जिससे करंट प्रवाह रुक गया और मजदूरों की जान बच गई। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। लालकुआं, हल्दूचौड़ और आसपास के कई गांवों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप्प हो गई है।
सूचना मिलते ही एसडीओ संजय प्रसाद और अवर अभियंता इंतजार अली मौके पर पहुंचे और तुरंत मरम्मत कार्य शुरू कराया। मौके पर मौजूद मजदूरों ने बताया कि एक विशालकाय सेमल का पेड़ विद्युत लाइन पर गिर गया, जिससे चारों पोल उसके साथ ही ज़मीन में गिर गए।
एसडीओ संजय प्रसाद के अनुसार,
“एक साथ चार पोल गिरने से आइटीबीपी समेत लालकुआं और हल्दूचौड़ क्षेत्र के कई हिस्सों में बिजली गुल हो गई है। पोलों को खड़ा करने और लाइन दुरुस्त करने का कार्य जारी है।”
🔌 मुख्य बिंदु:
- हादसा दोपहर 3 बजे के आसपास हुआ।
- इंडियन ऑयल की दीवार के पास से गुजर रही लाइन पर पेड़ गिरने से पोल गिरे।
- बिजली आपूर्ति बाधित, मरम्मत कार्य जारी।
- मजदूर बाल-बाल बचे, बड़ा हादसा टला।
स्थानीय प्रशासन और विद्युत विभाग की सतर्कता से जहां एक बड़ा हादसा टल गया, वहीं यह घटना निर्माण कार्यों में सावधानी और पूर्व तैयारी की ज़रूरत पर भी सवाल खड़े कर रही है।
