सेंचुरी पेपर मिल से सेवानिवृत 39 कार्मिकों की विदाई समारोह के दौरान मिल के सीईओ बोले बारह सौ वर्षों का अनुभव ले रहा सामूहिक विदाई

खबर शेयर करें -

लालकुआं। सेन्चुरी पल्प एण्ड पेपर मिल में आयोजित विदाई समारोह मे कारखाने की सेवा से सेवानिवृत्त होने वाले 39 श्रमिकों को कारखाना प्रबन्धन, अधिकारीगण एवं श्रम संगठनों की ओर से सामूहिक विदाई दी गयी। विदाई समारोह सेन्चुरी स्टाफ कालोनी स्थित कम्यूनिटी सेन्टर में पूर्वाहन 10 बजे से आयोजित किया गया।

विदाई समारोह में सेवानिवृत्त होने वाले श्रमिकों के सुखी, स्वस्थ एवं दीर्घ जीवन की ईश्वर से प्रार्थना की गयी। इस अवसर पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मिल के सीईओ अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि अपनी लंबी सेवाएं सेंचुरी मिल में देने के बाद आज जो श्रमिक सेवानिवृत होकर घर जा रहे हैं सेंचुरी परिवार उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है, उन्होंने कहा कि आज 39 नहीं बारह सौ वर्षों का अनुभव सामूहिक विदाई ले रहा है, इन अनुभवी श्रमिकों से अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सीख लेने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम के दौरान संस्थान के प्रबन्धन टीम से प्रणव शर्मा, परितोष राय, अरुण प्रकाश पाण्डे, अमित गंगवाल, नरेश चन्द्रा, अरविंद त्यागी और इसके बाजपेई ने सेवानिवृत्त होने वाले सभी श्रमिकों को सेवानिवृत्ति होने पर बधाई दी, साथ ही संस्थान के सभी कर्मचारियों एवं श्रमिकों से मिल-जुल कर व अधिक जिम्मेदारी के साथ कार्य करते हुए इस संस्थान को देश का सर्वोत्तम पल्प एण्ड पेपर उत्पादक संस्थान बनाने की बात कही। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रमिक प्रतिनिधि मौजूद थे।
फोटो परिचय- सेंचुरी पेपर मिल से सेवानिवृत हुए कर्मचारियों को सम्मानित करते मिल के अधिकारीगण

Breaking News