लालकुआं में हाथियों का आतंक, मंदिर परिसर में जुटा झुंड

खबर शेयर करें -

 

लालकुआं। आधी रात को अचानक शहर में पहुंचे 10 हाथियों के झुंड ने नगरवासियों को दहशत में डाल दिया। हाथियों की तेज चिंघाड़ सुनकर लोग नींद से जाग गए और घरों से बाहर निकलकर इधर-उधर छिपने लगे।

बताया जा रहा है कि हाथियों का यह झुंड सीधे वार्ड नंबर 1 में पहुंचा और वहां स्थित प्राचीन मंदिर परिसर में इकट्ठा हो गया। लगभग डेढ़ घंटे तक हाथी मंदिर की परिक्रमा करते रहे और वहीं झुंड बनाकर खड़े रहे।

हाथियों की मौजूदगी से क्षेत्रवासियों में भारी दहशत का माहौल रहा। बाद में स्थानीय लोगों ने शोर मचाकर और दोपहिया वाहनों के हॉर्न बजाकर किसी तरह हाथियों को जंगल की ओर भगाया। जब हाथी जंगल की तरफ लौटे तो लोगों ने राहत की सांस ली।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जंगल से लगातार बस्तियों की ओर आ रहे हाथियों से बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। उन्होंने वन विभाग से रात्रि गश्त और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है।


 

Ad Ad
Breaking News