रामनगर।
इंस्टाग्राम पर शुरू हुई दोस्ती कब प्यार में बदल गई, यह न कनाडा की इंजीनियरिंग छात्रा को पता चला और न ही उसके माता-पिता को। प्यार में पागल युवती ने कनाडा में इंजीनियरिंग की पढ़ाई और अपने माता-पिता को पीछे छोड़ दिया और पहुंच गई उत्तराखंड के रामनगर, जहां उसने अपने 12वीं पास बेरोजगार प्रेमी से मंदिर में शादी कर ली।
घटना रामनगर के मालधनचौड़ क्षेत्र की है। हैदराबाद की रहने वाली और वर्तमान में कनाडा में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही युवती कुछ समय पहले भारत आई थी। इस दौरान वह 11 जुलाई को घर से घूमने की बात कहकर निकली, लेकिन फिर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी हैदराबाद के सैफाबाद थाने में दर्ज कराई।
मोबाइल लोकेशन के आधार पर हैदराबाद पुलिस ने युवती का पता लगाया और सोमवार को रामनगर के मालधन क्षेत्र स्थित युवक गिरिजा शंकर के घर पहुंची। इस दौरान छात्रा के परिजन भी पुलिस के साथ मौजूद थे। बताया गया कि दोनों की मुलाकात इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी और तभी से दोनों संपर्क में थे।
इधर, युवक और युवती ने मालधन के एक मंदिर में सादा विवाह कर लिया। जब लड़की के परिजन मौके पर पहुंचे तो दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ। मामला रामनगर कोतवाली तक पहुंचा। कोतवाली में एसएसआई मनोज नयाल ने दोनों पक्षों से बातचीत की। छात्रा बालिग थी, ऐसे में पुलिस ने कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया। पुलिस ने युवती की काउंसलिंग भी की, लेकिन वह अपने फैसले पर अडिग रही और प्रेमी के साथ उसके घर चली गई।
इस पूरे घटनाक्रम से इलाके में चर्चा का माहौल गर्म है। जहां कुछ लोग इसे प्रेम की जीत मान रहे हैं, वहीं कई इसे नासमझी भरा फैसला बता रहे हैं।
