तीन बच्चों के पिता पर किशोरी को भगाने का आरोप, आरोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

 

हल्द्वानी। नैनीताल जनपद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां तीन बच्चों के पिता पर 15 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगा है। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और किशोरी का मेडिकल परीक्षण करवा कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

पुलिस के अनुसार, मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) निवासी सईद अहमद रामनगर क्षेत्र में मजदूरी करता था। इसी दौरान उसकी पहचान एक 15 वर्षीय किशोरी से हुई और धीरे-धीरे उसने उसे प्रेमजाल में फंसा लिया। बताया गया है कि सईद अहमद किशोरी को 17 जून को अपने साथ भगा ले गया था।

किशोरी के परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन जब सफलता नहीं मिली, तो उन्होंने रामनगर कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी सईद अहमद के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की और नजर बनाए रखी।

7 जुलाई को आरोपी किशोरी को रामनगर लाकर उसके घर के पास छोड़ने पहुंचा, तभी पहले से मौजूद पुलिस टीम ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तत्काल किशोरी को कब्जे में लेकर उसे चिकित्सकीय परीक्षण के लिए सरकारी अस्पताल भेजा।

रामनगर कोतवाली के एसएसआई मनोज नयाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 137(2) और पॉक्सो एक्ट के तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

पुलिस का कहना है कि किशोरी का परीक्षण डॉक्टरों की विशेष टीम द्वारा किया जा रहा है, ताकि उसकी शारीरिक व मानसिक स्थिति की रिपोर्ट को साक्ष्य के रूप में इस्तेमाल किया जा सके। मामले की जांच आगे भी जारी है।

Breaking News