वीआईपी गेट से सवारियां लेकर आ रहे टुकटुक की नगला की ओर जा रही कार से सीधी टक्कर हो गई, जिसमें टुकटुक चालक समेत पांच लोग घायल हो गए। चार घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि टुकटुक चालक की हालत गंभीर होने के कारण उसे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया है।
सोमवार दोपहर करीब 2 बजे घोड़ानाला से सवारी लेकर आ रहे टुकटुक की रेलवे फ्लाइओवर के नीचे कार से जोरदार टक्कर हुई। टक्कर इतनी तेज थी कि टुकटुक में सवार सभी लोग सड़क पर गिर गए। चालक रामकिशोर को गंभीर चोटें आई हैं। अन्य घायल यात्रियों में 25 वर्षीय नीलम और उसका 8 महीने का बच्चा, 48 वर्षीय रामवती और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
घटना के बाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल मौके पर पहुंचे और कार को जब्त कर लिया। मामले की जांच जारी है। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें।
