विवाह समारोह बना हादसे की वजह: बल्लूपुर में आतिशबाजी से कांप्लेक्स में लगी भीषण आग, भगदड़ में मची अफरा-तफरी

खबर शेयर करें -

 


 

देहरादून। बल्लूपुर क्षेत्र में सोमवार रात एक विवाह समारोह का जश्न बड़े हादसे में बदल गया। चकराता रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट के बाहर आतिशबाजी के दौरान निकली चिंगारियों से पास के एक कांप्लेक्स में भीषण आग लग गई। आग सबसे पहले चौथी मंजिल पर स्थित एक होटल के पार्टी लाउंज में लगी, जहां उस समय एक बच्चे का जन्मदिन मनाया जा रहा था।

घटना रात करीब पौने दस बजे की है, जब बरात के स्वागत में हो रही आतिशबाजी की चिंगारियां ‘ब्लेसिंग बेल्स होटल’ तक पहुंच गईं। वहां मौजूद हेमंत कापड़ी अपने बच्चे का जन्मदिन मना रहे थे। अचानक फैले धुएं और आग को देख लोग जान बचाकर भागे। भगदड़ में कई लोग सड़क तक निकल आए, वहीं होटल स्टाफ ने भी तुरंत होटल खाली कराया।

कुछ ही मिनटों में आग ने पूरे कांप्लेक्स को चपेट में ले लिया। हालांकि, सौभाग्यवश उस समय होटल को छोड़कर कांप्लेक्स की बाकी मंजिलों पर स्थित प्रतिष्ठान जैसे मारुति नेक्सा शोरूम, आईवीएफ सेंटर और पैथोलॉजी लैब बंद थे, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।

मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल ने पांच दमकल वाहनों की मदद से करीब सवा घंटे की मशक्कत के बाद रात 11 बजे आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि आग आसपास की इमारतों तक नहीं फैल सकी। इस दौरान पूरे बल्लूपुर क्षेत्र में भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई।

यह घटना एक बार फिर से शहर में तंग गलियों और रिहायशी इलाकों में बने वेडिंग प्वाइंट्स की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। खासकर बरातों के दौरान की जा रही बेतरतीब आतिशबाजी अब गंभीर खतरा बनती जा रही है। सवाल यह भी उठता है कि इन आयोजनों पर निगरानी के लिए प्रशासन के पास क्या व्यवस्था है

 

Breaking News