लालकुआं। तराई पूर्वी वन प्रभाग की डॉली रेंज टीम ने अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सागौन की लकड़ी से लदी एक ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की है। जब्त की गई लकड़ी की अनुमानित कीमत दो लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
डॉली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नवीन सिंह पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग की गश्ती टीम को पिपलिया क्षेत्र के जंगलों में एक ट्रैक्टर ट्रॉली में अवैध रूप से लकड़ी ले जाए जाने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वनकर्मी मौके पर पहुंचे और पिपलिया गेट के पास एक बिना नंबर की ट्रैक्टर ट्रॉली को जांच के लिए रोका।
जांच में ट्रॉली में भारी मात्रा में सागौन की लकड़ी भरी पाई गई। ट्रैक्टर चालक से जब लकड़ी के दस्तावेज मांगे गए तो वह वैध कागजात दिखाने में असफल रहा। इसके बाद विभाग ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर डॉली रेंज परिसर लालकुआं में सुरक्षित खड़ा कर दिया है।
वन विभाग की ओर से मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। विभाग ने साफ किया है कि जंगलों की अवैध कटाई और तस्करी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
