लालकुआं में खनन व्यवसाइयों का उग्र आंदोलन, पुलिस चौकी का घेराव

खबर शेयर करें -

लालकुआं। स्टोन क्रशर संचालकों द्वारा भाड़ा कम देने से नाराज खनन व्यवसाइयों का आक्रोश अब सड़कों पर नजर आ रहा है। मंगलवार को खनन व्यवसाइयों ने लालकुआं और बरेली रोड पर जबरदस्त आंदोलन किया। इस दौरान मोतीनगर क्षेत्र के एक स्टोन क्रशर में रेता-बजरी लेने पहुंचे ट्रक चालक से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद मामला और गरमा गया।

वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और एक खनन व्यवसाई को हिरासत में लेकर हल्दूचौड़ पुलिस चौकी ले जाया गया। इसके विरोध में आक्रोशित खनन व्यवसाइयों ने हल्दूचौड़ पुलिस चौकी का घेराव कर दिया और तत्काल हिरासत में लिए गए व्यक्ति को छोड़ने की मांग की।

खनन व्यवसाइयों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन क्रशर संचालकों के दबाव में काम कर रहा है और उनके आंदोलन को तोड़ने की कोशिश की जा रही है, जिसे वे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस मुद्दे को लेकर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी से वार्ता जारी है।

इस घटनाक्रम के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस और प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास में जुटे हुए हैं।

Breaking News