हल्द्वानी। नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 14 अगस्त को होने वाले चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। बीजेपी ने दीपा दरमवाल को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है, वहीं कांग्रेस ने रामगढ़ क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य चुनी गई पुष्पा नेगी को उम्मीदवार बनाया है।
रविवार को हल्द्वानी के सौरभ होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस ने औपचारिक घोषणा की। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक सुमित हृदयेश, पूर्व विधायक संजीव आर्य, जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल, नगर अध्यक्ष गोविंद बिष्ट, पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।
चुनाव से पहले जोड़तोड़ का दौर अपने चरम पर है। सत्तारूढ़ बीजेपी इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखने की रणनीति में जुटी है, जबकि कांग्रेस को विश्वास है कि इस बार अध्यक्ष पद उसके खाते में जाएगा। फिलहाल कई जिला पंचायत सदस्य “आउट ऑफ कवरेज” बताए जा रहे हैं, जिससे सस्पेंस और बढ़ गया है।
इसी के साथ कांग्रेस ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद के लिए देवकी बिष्ट को प्रत्याशी घोषित किया है। अब 14 अगस्त को होने वाली वोटिंग पर सभी की निगाहें टिकी हैं।
