नशे की हालत में एक युवक द्वारा डायल 112 पर फायरिंग की झूठी सूचना देने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। युवक ने खुद पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा फायरिंग की सूचना दी, जिससे पुलिस तुरंत हरकत में आई। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने जांच के आदेश दिए।
झूठी सूचना से पुलिस परेशान
मुखानी थाना क्षेत्र में यह घटना सामने आई, जहां सौरभ बिष्ट नामक युवक ने पुलिस को सूचना दी कि उस पर फायरिंग की जा रही है। सूचना के बाद थानाध्यक्ष विजय मेहता के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। जांच और सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन के बाद यह स्पष्ट हो गया कि पूरी घटना फर्जी थी।
कानूनी कार्यवाही और चेतावनी
झूठी सूचना देने के कारण सौरभ बिष्ट के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही की गई। पुलिस ने भविष्य में इस तरह की हरकत करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। आरोपी ने अपनी गलती के लिए माफी मांगी है।
पुलिस की अपील
नैनीताल पुलिस ने जनता से अपील की है कि झूठी सूचनाएं देना न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि इससे पुलिस के संसाधनों का दुरुपयोग होता है। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
