हल्द्वानी को मिला 50 बेड का नया  अस्पताल, बनेगी हाईटेक पार्किंग, 10 करोड़ की लागत से हो रहा निर्माण

खबर शेयर करें -

 


उत्तराखंड सरकार आम जनमानस की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर लगातार गंभीर और सक्रिय है। इसी क्रम में हल्द्वानी शहर को जल्द ही एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। हल्द्वानी स्थित महिला अस्पताल में 50 बेड के नए भवन के निर्माण कार्य को तेज़ी से अंजाम दिया जा रहा है, जिसकी कुल लागत करीब 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

इस नए भवन के साथ ही अस्पताल परिसर में आधुनिक पार्किंग सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को अब सड़क किनारे वाहन खड़ा करने की दिक्कत से राहत मिलेगी।

 

 

 

 

 

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व और दिशा-निर्देशों में इस परियोजना को मूर्त रूप दिया जा रहा है। जिला प्रशासन और डीएम की सक्रियता से यह प्रस्ताव अब अंतिम मंजूरी की ओर अग्रसर है।

मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में जनता की सुविधा
प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना हमेशा से रहा है। महिला अस्पताल में इस नए निर्माण कार्य से न सिर्फ बुनियादी ढांचे में सुधार होगा, बल्कि पार्किंग जैसी ज़रूरी सुविधा मिलने से अस्पताल आने वाले लोगों को वास्तविक राहत मिलेगी।

यह कदम दर्शाता है कि मुख्यमंत्री और सरकार जमीनी ज़रूरतों को समझते हुए फैसले ले रहे हैं। स्वास्थ्य, सुविधा और सुगमता – तीनों मोर्चों पर यह नया अस्पताल भवन हल्द्वानी वासियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि साबित होगा।

Breaking News