हल्द्वानी पुलिस को बड़ी सफलता, दो शातिर चोर गिरफ्तार – लाखों के जेवरात और इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद

खबर शेयर करें -

 

हल्द्वानी, 8 मई – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान में एसओजी और मुखानी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए सोने के आभूषण और इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया है।

घटना का खुलासा
25 अप्रैल को कमला भंडारी, निवासी रिवर वैली, कमलुवागांजा ने घर में चोरी की शिकायत थाना मुखानी में दर्ज कराई थी। घटना 17-18 अप्रैल की रात की बताई गई थी। इस पर एफआईआर संख्या 106/25 के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चंद्र के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष विजय मेहता एवं एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ के नेतृत्व में जांच शुरू की। क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें दो संदिग्ध नजर आए। इसके बाद संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई और मुखबिरों को सक्रिय किया गया।

गिरफ्तारी और बरामदगी
7 मई को पुलिस टीम ने मधुवन कॉलोनी के पास दो संदिग्धों को वाहन समेत दबोचा। तलाशी लेने पर चोरी का माल बरामद हुआ। पूछताछ में दोनों ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उन्होंने करीब 15-16 दिन पहले हल्द्वानी में एक मकान की रेकी कर ताला तोड़कर चोरी की थी।

बरामद सामान में शामिल हैं:

  • एक सोने की चेन
  • चार सोने के टॉप्स
  • एक कैमरा, एक एडॉप्टर और दो चार्जर

गिरफ्तार आरोपी:

  1. महेन्द्र पाल, निवासी दिल्ली, उम्र 54 – इसके खिलाफ दिल्ली समेत अन्य स्थानों पर 22 मुकदमे दर्ज हैं।
  2. रामभरोसे, निवासी सम्भल, यूपी, उम्र 36 – इसके खिलाफ 34 मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:
टीम में थानाध्यक्ष विजय मेहता, उ.नि. विरेंद्र चंद, हे.का. इसरार, कनि. बलवंत, कनि. धीरज सुगड़ा, कनि. सुनील आगरी, कनि. अनूप तिवारी, कनि. रविंद्र खाती, कनि. रोहित, कनि. चंदन, का. अरविंद, का. राजेश बिष्ट समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

नैनीताल पुलिस द्वारा इस त्वरित कार्रवाई से न केवल पीड़ित परिवार को राहत मिली है, बल्कि क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर भी अंकुश लगाने में सफलता मिली है।

 

Breaking News