हल्द्वानी: दो घंटे की बारिश ने खोली सिस्टम की पोल, शहर जलमग्न

खबर शेयर करें -

 

हल्द्वानी, 9 जुलाई:
हल्द्वानी में बुधवार सुबह करीब दो घंटे की मूसलाधार बारिश ने शहर के सिस्टम की पूरी पोल खोलकर रख दी। बरसात इतनी तेज़ रही कि शहर के कई इलाकों में नाले और नालियां ओवरफ्लो हो गए। रक्सिया, कलसिया और देवखड़ी नाले उफान पर आ गए, जिससे पानी कई घरों में घुस गया और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

बारिश के बाद नगर निगम और प्रशासन के अधिकारी छाता लेकर मौके पर पहुंचे और हालात का जायज़ा लिया, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब हल्द्वानी का सिस्टम बारिश के आगे फेल हुआ हो। इस बार मानसून की शुरुआत में अब तक ज़्यादा तेज़ बारिश नहीं हुई है, फिर भी आज की बारिश ने साफ कर दिया कि अगर आगामी दिनों में ज़ोरदार बारिश होती है, तो शहर में हालात और भी बिगड़ सकते हैं।

गौरतलब है कि ठीक एक दिन पहले ही अपर जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर नाले-नालियों की सफाई की समीक्षा की थी। इसके बावजूद आज की बारिश ने प्रशासन की तैयारियों की हकीकत सामने ला दी है।

स्थानीय निवासी बोले – ये तो सिर्फ ट्रेलर है
लोगों ने प्रशासन से सवाल किया है कि जब अभी हल्की शुरुआत में ही शहर डूबने लगा है, तो आने वाले भारी बारिश वाले दिनों में क्या स्थिति होगी? आज की बारिश ने सिस्टम की नाकामी की कहानी फिर से दोहराई है।

अब सवाल ये है:
क्या प्रशासन भविष्य की बारिश के लिए कोई ठोस कार्ययोजना बनाएगा? या फिर हर साल की तरह इस बार भी बारिश के साथ शहर की तक़दीर भी बहती रहेगी?


 

Breaking News