होली के उल्लास के बीच एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां गंगा में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। यह घटना ऋषिकेश के नीम बीच की है, जहां 21 वर्षीय संदीप थापा अपने दोस्तों के साथ गंगा में स्नान करने गया था।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, संदीप थापा (21), पुत्र प्रकाश थापा, निवासी घुंघटानी तल्ली तपोवन, अपने दोस्तों के साथ बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे गंगा में नहाने गया था। नहाने के दौरान संदीप गहरे पानी में चला गया और तेज बहाव में बहने लगा। जब तक उसके साथी कुछ समझ पाते, वह गंगा की लहरों में समा चुका था।
रेस्क्यू ऑपरेशन और SDRF की कार्रवाई
हादसे की सूचना मिलते ही SDRF ढालवाला टीम के निरीक्षक कवींद्र सजवाण के नेतृत्व में तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया। SDRF के डीप डाइवर जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब 20 से 25 फीट गहराई में सर्च ऑपरेशन चलाकर युवक को बाहर निकाला। हालांकि, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। संदीप को अचेत अवस्था में मुनिकीरेती पुलिस को सौंपा गया, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों में मचा कोहराम
संदीप की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। होली के रंग में खुशियां मनाने निकला युवक हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गया। प्रशासन ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है, और घटना की जांच जारी है।
सतर्कता जरूरी!
गौरतलब है कि हर साल गंगा में स्नान के दौरान इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं। प्रशासन और SDRF बार-बार गहरे पानी में न जाने और सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील करते हैं, लेकिन लापरवाही के चलते हादसे होते रहते हैं।
ऋषिकेश जैसे तीर्थ स्थलों में गंगा स्नान की परंपरा पुरानी है, लेकिन सावधानी न बरती जाए तो यह आस्था जानलेवा भी साबित हो सकती है।
