होटल में पांच हत्याओं का खौफनाक खेल: युवक ने मां और बहनों को बेरहमी से उतारा मौत के घाट….आरोपी बेटे ने बनाया वीडियो….देखें दिल दहला देने वाला वीडियो और तस्वीरें….

खबर शेयर करें -

नए साल के आगमन को लेकर लखनऊ जब उत्साह से सराबोर था, उसी समय चारबाग के होटल शरनजीत में आगरा निवासी एक युवक अपने पिता के साथ मिलकर क्रूरता की सीमाएं पार कर रहा था। जिस मां ने जन्म दिया और जिन बहनों ने गोदी में खिलाया, उसने उनकी ही हत्या कर दी। अपने से छोटी बहनों पर भी तरस नहीं आया। इसके बाद आरोपित अरशद पुलिस चौकी पहुंचा और कहा-मैंने पांच को मार डाला है। हत्या में शामिल उसका पिता फरार है। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है।

वारदात के बाद 24 वर्षीय अरशद ने पुलिस को बताया कि 18 दिसंबर को आगरा के टेढ़ी बगिया के इस्लाम नगर में उसका बस्ती वालों से विवाद हुआ था। इसकी शिकायत उसने मुख्यमंत्री के शिकायत पोर्टल पर की और फिर पिता मोहम्मद बदर, मां अस्मा, बहन अल्शिया, रहमीन, अक्सा और आलिया के साथ अजमेर चला गया। अजमेर से 30 दिसंबर की रात लखनऊ पहुंचा और चारबाग के होटल शरनजीत में पांच बेड वाला डोरमेट्री कमरा नंबर 109 लिया। 31 दिसंबर की रात को सभी के साथ खाना खाया। कोई चिल्लाए नहीं इसके लिए पिता ने सभी को जबरन शराब पिलाई। फिर सर्जिकल ब्लेड से एक-एक कर बहनों के हाथ की नसें काट दीं। अधिक मात्रा में खून बह जाने से सभी की मौत हो गई। इससे पहले दुपट्टे से गला कसकर मां को मार डाला। आशंका जताई जा रही है कि मंगलवार रात 12 बजे के आसपास वारदात की गई है। अरशद ने पुलिस को बताया कि पूरी वारदात में पिता ने उसका साथ दिया। पिता को उसने चारबाग रेलवे स्टेशन छोड़ दिया और फिर सुबह चौकी पहुंचा।

आरोपित ने सामाजिक संवेदना हासिल करने के लिए आरोप गढ़ा कि वह मतांतरण करना चाहता था, इसलिए बस्ती वाले उसके दुश्मन बन गए। वे उसकी जमीन पर कब्जा करना चाहते थे और उसकी बहनों को गलत धंधे में डालना चाहते थे। हत्या की पूरी कहानी उसने स्वयं जाकर पुलिस को बताई और उसके पहले अपने मोबाइल से एक वीडियो बनाकर आगरा में अपने कुछ परिचतों को भेजा, जिसमें कहा है कि उसके घर को मंदिर बनाया जाए, ताकि उसकी बहनों की रूह को शांति मिले।

Breaking News