उत्तराखंड प्रदेश पहली बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने जा रहा है। 28 जनवरी से शुरू होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। इस बार खेलप्रेमियों और युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है – सभी खेलों का आनंद लेने के लिए किसी भी प्रकार का टिकट या पास नहीं लगेगा।
खेल निदेशालय के विशेष सचिव अमित सिन्हा ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों के दौरान हल्द्वानी के गौलापार स्टेडियम में फुटबाल, खो-खो, ताइक्वांडो, माडर्न पेंटाथलान, ट्राइथलान और तैराकी जैसे खेल होंगे। महिला फुटबाल प्रतियोगिता मिनी स्टेडियम में आयोजित की जाएगी।
राज्य सरकार और खेल निदेशालय इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी तरह से जुटे हुए हैं। अमित सिन्हा ने कहा, “सभी स्टेडियम में पर्याप्त जगह है और राष्ट्रीय खेलों को बढ़ावा देने के लिए टिकट पर विचार नहीं किया गया है।”
खेलों के प्रचार-प्रसार और आयोजन को बेहतर बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं, ताकि खिलाड़ियों के साथ-साथ आम लोग भी इस आयोजन में शामिल होकर राष्ट्रीय खेलों के प्रति उत्साहित हों।
