लालकुआं, 19 जुलाई।
नगर के गौला रोड रेलवे क्रॉसिंग और हाथीखाना क्षेत्र में शनिवार को उस समय हंगामे की स्थिति बन गई जब रेलवे विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने कथित रेल भूमि का सीमांकन शुरू किया। लगभग आधा किलोमीटर क्षेत्र में नापजोख के दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
रेलवे और राजस्व विभाग की टीम सीनियर सेक्शन इंजीनियर वर्क्स काठगोदाम गिरिजेश कुमार और तहसीलदार कुलदीप पांडे के नेतृत्व में सीमांकन करने पहुंची थी। जैसे ही टीम हाथीखाना क्षेत्र पहुंची, वहां के स्थानीय निवासियों ने विरोध जताते हुए कहा कि जिस भूमि की मापजोख की जा रही है, वह रेलवे की नहीं है। रेलवे कर्मचारियों के पास भूमि का नक्शा न होने की बात सामने आते ही लोगों का गुस्सा भड़क गया।
स्थिति बिगड़ती देख रेलवे की टीम को बिना सीमांकन पूरा किए लौटना पड़ा। इसके बाद आक्रोशित क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में तहसील पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। तहसीलदार कुलदीप पांडे ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया।
प्रशासन का पक्ष
तहसीलदार कुलदीप पांडे ने बताया कि वर्तमान में डिजिटल मैपिंग या ड्रोन सर्वे के अभाव में भूमि की सटीक पैमाइश संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि जल्द ही लालकुआं का डिजिटल नक्शा तैयार करवाया जाएगा और उसके आधार पर ही भूमि का वास्तविक सीमांकन किया जाएगा।
उपजिलाधिकारी रेखा कोहली ने स्पष्ट किया कि रेलवे की किसी भी दावेदारी की पुष्टि रेलवे और राजस्व के नक्शों के मिलान के बाद ही की जाएगी। सभी कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।
स्थानीय नेतृत्व का विरोध
व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट ने आरोप लगाया कि रेलवे लगातार वन भूमि को रेल भूमि बता कर लोगों को बेघर करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि गौला रोड के दुकानदारों को अनावश्यक रूप से परेशान किया गया तो व्यापार मंडल उग्र आंदोलन करेगा।
नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी ने कहा कि रेलवे के पास पहले से ही बड़ी मात्रा में खाली भूमि है, बावजूद इसके 100 सालों से बसे लोगों को बेदखल करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने हाथीखाना क्षेत्र को विशुद्ध वन भूमि बताया और वहां की नापजोख को अनुचित ठहराया।
लोगों की नाराजगी
घटना के दौरान सीनियर सेक्शन इंजीनियर गिरिजेश कुमार के व्यवहार को लेकर भी स्थानीय जनता में भारी आक्रोश देखा गया। लोगों का आरोप है कि इंजीनियर का रवैया उकसावे भरा था, जिससे माहौल और भी बिगड़ गया।
संयुक्त टीम में शामिल अधिकारी:
तहसीलदार कुलदीप पांडे, सीनियर सेक्शन इंजीनियर गिरिजेश कुमार, अवर अभियंता गौरव कुमार, राजस्व निरीक्षक मनोज कुमार, उप राजस्व निरीक्षक पूजा रानी सहित भारी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
।
