लालकुआं। पाकिस्तान से बढ़ते तनाव और दोनों ओर से हो रहे हमलों के मद्देनज़र लालकुआं क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है और क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में बुधवार रात भारी पुलिस बल ने लालकुआं रेलवे स्टेशन, स्टेशन तिराहा, कोतवाली चौराहा और तहसील क्षेत्र में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस टीमों ने देर रात तक नगर में खुले व्यापारिक प्रतिष्ठानों, रेस्टोरेंट्स और ढाबों को बंद कराया।
सुरक्षा के मद्देनज़र बिना वजह घूम रहे लोगों को कड़ी हिदायतें दी गईं और उन्हें तुरंत अपने घरों को लौटने के लिए कहा गया। हाईवे और अन्य मुख्य सड़कों पर भी भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। हर वाहन और व्यक्ति की गहनता से जांच की जा रही है।
पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह से बचें, सतर्क रहें और सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करें।
