उत्तराखंड पंचायत चुनाव में रोचक मुकाबले: देवरानी-जेठानी और दो भाइयों की जीत बनी चर्चा का विषय

खबर शेयर करें -

 

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं और इस बार परिणामों ने कई दिलचस्प कहानियों को जन्म दिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में चुनाव परिणामों को लेकर गहमागहमी का माहौल है। कहीं प्रत्याशी महज एक वोट से जीतकर जश्न मना रहे हैं, तो कहीं लगातार जीत की हैट्रिक लगाकर इतिहास रच रहे हैं। लेकिन सबसे खास चर्चा का विषय बनी हैं देवरानी और जेठानी की जोड़ी, जिन्होंने एक साथ पंचायत चुनाव जीतकर नई मिसाल कायम की है।

देवरानी-जेठानी ने एक साथ मारी बाज़ी

धनौला क्षेत्र पंचायत सीट से साक्षी थापा ने जीत दर्ज की है, जबकि धनौला ग्राम पंचायत सीट से सोनिया थापा प्रधान चुनी गई हैं। खास बात यह है कि साक्षी सोनिया की देवरानी हैं। दोनों ने पहली बार चुनावी मैदान में कदम रखा और शानदार जीत हासिल की।
जहां साक्षी थापा ने 23 वोटों से जीत दर्ज की, वहीं सोनिया थापा ने 30 वोटों से बाज़ी मारी। जीत के बाद दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दी और परिवार के सहयोग को सफलता का श्रेय दिया। ग्रामीणों ने इस जोड़ी की जीत को एकता और सहयोग की मिसाल बताया।

दो भाइयों ने भी लहराया परचम

ऐसा ही एक और दिलचस्प मामला बड़ासी ग्रांट क्षेत्र से सामने आया है, जहां अरविंद कुमार ने क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर जीत हासिल की, जबकि उनके भाई राहुल कुमार बड़ासी ग्राम पंचायत के प्रधान चुने गए हैं। दोनों भाई निजी व्यवसाय से जुड़े हैं और पहली बार चुनाव मैदान में उतरे।
अरविंद कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के आग्रह पर उन्होंने चुनाव लड़ा और लोगों ने भरपूर समर्थन देकर उन्हें जिताया। राहुल की जीत भी इसी जनसमर्थन का नतीजा है।

पुराने चेहरों पर भी जनता का भरोसा बरकरार

कुछ सीटों पर मतदाताओं ने पुराने प्रतिनिधियों पर ही दोबारा भरोसा जताया है। अखंडवाली भिलंग ग्राम सभा से यशोदा देवी लगातार दूसरी बार प्रधान चुनी गई हैं। उन्होंने कहा कि वे पहले के अधूरे कामों को आगे बढ़ाएंगी और विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी।

गांवों में जश्न का माहौल

इन जीतों के साथ ग्रामीण इलाकों में मेले जैसा माहौल बन गया है। ढोल-नगाड़ों की गूंज और आतिशबाजी के साथ विजेताओं का स्वागत किया जा रहा है। महिला सशक्तिकरण और युवा भागीदारी इस बार के चुनाव की बड़ी विशेषताएं बनकर सामने आई हैं।


 

Breaking News